Two day Deepshikha Divyang Rehabilitation Fair on 18-19 October

Culture Activity

दो दिवसीय दीपशिखा दिव्यांग पुनर्वास मेला 18-19 अक्टूबर को

वाराणसी जिला दिव्यांग समन्वय समिति के तत्वावधान में दिव्यांगजनों के दीपावली में खुशी का प्रकाश फैलाने के लिए दो दिवसीय दीपशिखा दिव्यांग पुनर्वास मेला का आयोजन पार्क नंबर 3, कबीर नगर कॉलोनी, दुर्गाकुंड वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय सलाहकार बोर्ड (दिव्यांगजन) भारत सरकार डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि दीपावली में हम सभी लोग खरीदारी करते ही हैं इस बार हम इस मेले से दिव्यांगजनों द्वारा बनाए सामानों को खरीद कर उनके जीवन में खुशहाली का प्रकाश फैलाने का पुण्य अर्जित कर सकते हैं। इस मेले में दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे । आयोजन समिति के सदस्य डॉ मनोज कुमार तिवारी ने शहर के सभी गणमान्य व्यापारियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, छात्रों आमजन से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक लोग आकर इस मेले में दिव्यांग जनों द्वारा निर्मित सामान खरीद कर उन्हें सशक्त बनने में सहयोग प्रदान करें।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!