भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की समस्त इकाइयों के पुनर्गठन, चुनाव और गठन की प्रक्रिया शुरू
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रयागराज – भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की समस्त ब्लॉक तहसील जिला मंडल और प्रदेश इकाइयों के नए चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है यह नई कार्यकारिणी 2020 के लिए गठित की जाएगी l उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 1 अक्टूबर से नए सत्र की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और उसे 31 दिसंबर से पूर्व पूर्ण कर लेना अनिवार्य होता है l इस क्रम में अक्टूबर से जो इकाइयां गठित हो जाती हैं उनका शपथ ग्रहण भी जनवरी से शुरू हो जाता है और सदस्यता फार्म में उल्लिखित नियम के अनुसार अपने गठन से 3 महीने के भीतर जो इकाइयां शपथ ग्रहण नहीं कराती वह प्रतिवर्ष 30 सितंबर को स्वत भंग मान ली जाती हैं l ऐसे में वर्ष 19 में जिन इकाइयों ने 30 सितंबर 2019 तक अपना शपथ ग्रहण किन्ही कारणों से नहीं कराया अब मान ली गई हैं और उनके नए चयन चुनाव पुनर्गठन और गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है , उन्हें किसी भी दशा में 1 महीने के भीतर अपनी प्रक्रिया पूरी कर लेनी है l ध्यान रहे कुछ इकाइयां जनवरी के बाद अपना गठन करती हैं और 31 मार्च से पूर्व सभी तरह की इकाइयों और प्रकोष्ठओं का गठन पुनर्गठन कर लेना अनिवार्य किया गया है l ऐसी दशा में यदि किसी कारणवश कोई इकाई अपना शपथ ग्रहण मार्च के बाद कराती है तो उसे अधिकतम 30 सितंबर तक की छूट दी जाती है l कल वह समय सीमा समाप्त हो गई जिसके फलस्वरूप वे सभी इकाइयां जिन्होंने अपना शपथ ग्रहण नहीं कराया था , स्वत; भंग मान ली गई हैं l
अब उन्हें नए सत्र के लिए अपनी इकाई का गठन पुनर्गठन और चुनाव 1 महीने के भीतर करा लेना है जिन इकाइयों का कार्यकाल ठीक रहता है संतोषजनक रहता है उन्हें ही महासंघ के विभिन्न सम्मेलनों और कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाता है सभी इकाइयों से आग्रह है कि वे अपने स्तर से अपनी सक्रियता अवश्य सुनिश्चित करें यह भी देखें कि उन का मानक पूर्ण है अथवा नहीं l
जैसा कि आप सभी जानते हैं ब्लॉक इकाई का मानक कम से कम 11 सदस्यों का तहसील इकाई का मानक न्यूनतम 21 सदस्यों का और जिला इकाई का न्यूनतम मानक 51 सदस्यों का है इसी प्रकार मंडल इकाई का मानक न्यूनतम 100 सदस्यों का तथा प्रांतीय इकाई का मानक न्यूनतम 200 सदस्यों का है जो इकाइयां अपना मानक पूरा कर लेती हैं और अपने विभिन्न आयोजनों कार्यक्रमों और गतिविधियों से महासंघ को निरंतर आगे बढ़ाती रहती हैं उन्हें ही सम्मानित और अभिनंदन किया जाता है lअपेक्षा है कि वर्ष 2020 में सभी इकाइयां अपने मानक पूरा करने का प्रयास करेंगे किसी भी तरह की समस्या के लिए कृपया केंद्रीय कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है अपनी समस्याओं को ब्लॉक इकाइयां तहसील में और तहसील इकाइयां जिले में जिला इकाइयों मंडल में और मंडल इकाइयां प्रदेश में स्वत: सुलझा सकती हैं इन सब के अलावा यदि कोई विशेष समस्या हो तो केंद्रीय कार्यालय से समाधान किया जा सकता है आप सब से अपेक्षा है कि आप महासंघ को पूर्व की भांति निरंतर आगे भी सहयोग देते रहेंगे