भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा गठित पत्रकार कल्याण प्रकोष्ठ का विस्तार जल्द किया जाएगा
प्रयागराज – भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देशभर के मान्य संपादकों पत्रकारों और विभिन्न संचार माध्यमों से संबंध कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है l महासंघ द्वारा पत्रकार कल्याण प्रकोष्ठ गठित किया जा रहा है जिसे विभिन्न प्रदेशों और जनपदों तक विकेंद्रीकृत करके इस का विस्तार करके पत्रकार बंधुओं के कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे l इस प्रकोष्ठ द्वारा जरूरतमंद पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए महासंघ विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय को इस प्रकोष्ठ के जरिए पत्रकार हित में व्यय करेगा l महासंघ अपने अन्य प्रकोष्ठ ों को भी बहुत जल्द सक्रिय करने जा रहा है और पूर्व गठित प्रकोष्ठ में जो निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उन्हें किसी अन्य दायित्व को वहन करने के लिए प्रकोष्ठ से पद मुक्त किया जाएगा ताकि वे नई जिम्मेदारी संभाल सकें l प्रकोष्ठ में ऊर्जावान उत्साही और सक्रिय पदाधिकारी ही रखे जाएंगे l भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देश के 12 से अधिक प्रदेशों में विस्तारित हो चुका है और वर्ष 2020 तक देश के 20 प्रांतों में अपनी इकाइयां गठित करने का लक्ष्य बना चुका है जिस पर काम चल रहा है लगभग 10 प्रदेशों में विभिन्न माध्यमों के द्वारा सक्रिय और निष्ठावान पत्रकारों से संपर्क किया गया है जो शीघ्र ही महासंघ से जुड़कर इसे एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे l महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा के कुशल निर्देशन में दिनों दिन यह संगठन प्रगति की ओर अग्रसर है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!