भारत की विनेश को मिला ओलम्पिक कोटा
नूर सुल्तान – भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रेपेचेज के दूसरे मुकाबले में यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट को 8-2 हराकर ब्रॉन्ज मेडल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ विनेश ने ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया है. विनेश को ब्रॉन्ज मेडल के लिए एक मुकाबला और जीतना है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इससे पहले विनेश ने रेपेचेज के पहले मुकाबले में यूक्रेन की यूलिया खावलदजी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया था. पहले रेपचेज में विनेश शुरुआत से ही हावी दिख रही थीं. हालांकि भारत की इस स्टार पहलवान को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन 53 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में उन्हें दो बार की विश्व चैंपियन जापान की मायु मुकैदा ने 0-7 से हराकर भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया था. विनेश के बाद भारत की सीमा बिस्ला (50 किग्रा) ने भी अपने पहले रिपचेज मैच में नाइजीरिया की पहलवान पर जीत दर्ज की थी लेकिन रिपचेज के दूसरे मुकाबले में रूस की एकातेरिना पोल्शचुक से 11 – 3 से पराजित हो गई |