If you want to avoid pollution, then don’t plant an air purifier, plant these

Health Services

दिल्ली-एनसीआर की हवा इन दिनों जहरीली ही नहीं बल्कि जानलेवा भी बन गई है। एक्यूआई 1 हजार से भी ऊपर पहुंच गया है। स्थिति आपातकाल से भी ज्यादा बुरी हो चुकी है। इन सबके बीच बाहर के वातावरण का तो आप कुछ नहीं कर सकते लेकिन घर के अंदर की हवा को साफ बनाने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन इंडोर पलूशन दूर करने के लिए आपको महंगा एयर प्योरिफायर खरीदने की जरूरत नहीं। हम आपको बता रहे हैं कुछ इंडोर प्लांट्स के बारे में जिन्हें घर में लगाकर आप पा सकते हैं शुद्ध हवा और पलूशन से मुक्ति…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रदूषित हवा को शुद्ध करेंगे ये पौधे

यह पौधा हवा से फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर करता है और शुद्ध ऑक्सिजन देता है। अगर आप अपने पूरे घर में ऑक्सिजन की कमी नहीं होना देना चाहते है तो इसके कम से कम 4 पौधे लिविंग रूम में लगाएं। यह पौधा नर्सरी में 200 से 250 रुपये की रेंज में मिलता है।

​ऐरेका पाम

​ऐरेका पाम

​पीस लिली

​रबड़ प्लांट

​मनी प्लांट

​तुलसी का पौधा

​स्नेक प्लांट (नाग पौधा)

​बैंबू पाम

​बैंबू पाम