500 रुपये से कम कीमत में हो जाएगी आपकी कार की पूरी सर्विस, नहीं देने होंगे हजारों

Technology

ड्रूम की ओर से पेश किए गए मानसून मानिया में गोमैकेनिक वाला कार के लिए मानसून पैकेज 499 रुपये का है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!



नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। कार मालिकों के लिए ऑनलाइन यूज्ड ऑटोमोबाइल प्लेटफॉर्म ड्रूम पर एक बेहतरीन ऑफर पेश किया जा रहा है। बता दें ड्रूम की ओर से एक मानसून पैकेज दिया जा रहा है। कंपनी के इस प्लेटफॉर्म के जरिए गो-मैकेनिक और कारपैथी के जरिए कार की पूरी सर्विस मात्र 499 रुपये में कराई जा सकती है। मानसून सर्विस पैकेज की शुरुआत 499 रुपये से लेकर 2,499 रुपये तक है। इस सर्विस में खास बात यह है कि कार की अंडर बॉडी में होने वाली एंटी रस्ट कोटिंग भी फ्री में की जाएगी जिसकी कॉस्ट करीब 3,000 रुपये से लेकर 6,000 रुपये (वाहन के हिसाब से) पड़ती है।



ड्रूम की ओर से पेश किए गए मानसून मानिया में गोमैकेनिक का कार के लिए मानसून पैकेज 499 रुपये, कारपैथी का कार के लिए मानसून पैकेज 999 रुपये और कारपैथी का प्रीमियम कारों के लिए मानसून पैकेज 2,499 रुपये में दिया गया है।


मानसून मानिया के सर्विस पैकेज में क्या-क्या है शामिल

फुल बॉडी वॉश
ब्रेक फ्यूड रीप्‍लेसमेंट
ब्रेक पैड क्‍लीनिंग
हेडलैम्‍प फोकसिंग और एडजस्‍टमेंट
वाइपर ब्‍लेड्स चेक और एडजस्‍टमेंट
टायर्स चेक
बैटरी चेक और वाटर टॉप अप
वाइपर फ्यूड टॉप-अप
एयर फि‍ल्टर क्‍लीनिंग
एंटी रस्‍ट कोटिंग (अंडर बॉडी)
क्या है नियम व शर्त?


एंटी-रस्ट कोटिंग जितनी सामग्री में इस्तेमाल होगी उसका एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।
सर्विस की तारीख और समय को सेलर द्वारा तय किया जाएगा।
इसमें वैकल्पिक तारीख और समय सेलर की उपलब्धता के हिसाब से ही दी जाएगी।
खरीदार सर्विस के लिए वेंडर और कॉर्डिनेटर तक पहुंचने के लिए खुद ही जिम्मेदार है।
कि‍सी भी प्रकार के वि‍वाद में ड्रूम का फैसला अंति‍म और मानय होगा।
ड्रूम आपका ऑर्डर प्रोसेस करने से पहले अति‍रि‍क्‍त जानकारी मांग सकता है।



कैसे कराएं सर्विस?
इस सर्विस का पैकेज लेने के लिए आप ड्रूम की वेबसाइट पर जाकर अपना पैकेज बुक कर सकते हैं। इसके बाद, फोन कॉल पर सर्वि‍स पार्टनर के साथ सर्वि‍स का समय और दि‍न अपने हिसाब से शेड्यूल कर लें। बता दें इसमें आपकी कार का फ्री में पि‍कअप और ड्रॉप होगा। कार के पिकअप के 3 घंटे के भीतर ही आपकी कार की सर्विस हो जाएगी। सर्विस पूरी होने के बाद आपकी कार ड्रॉप कर दी जाएगी।