कराटे के नौ खिलाड़ी लेंगे भाग चौथे इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप 2018 में सिलीगुड़ी

Sports News

सिलीगुड़ी : कलकत्ता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले चौथे इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में सिलीगुड़ी सुबीर कराटे एकाडमी से नौ खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता में एक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिलीगुड़ी : कलकत्ता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले चौथे इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में सिलीगुड़ी सुबीर कराटे एकाडमी से नौ खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता में एकाडमी के संचालन ने पत्रकारों को दी। बताया कि इस प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागी बच्चे भाग लेंगे। यह सिलीगुड़ी के लिए गर्व की बात है कि यहां के 13 बच्चे जिसकी उम्र 13 वर्ष से कम है इसमें भाग ले रहे है। सुरक्षित बचायी गयी छात्रा सिलीगुड़ी : शहर के सिलीगुड़ी जंक्शन के निकट बुधवार को एक स्कूली छात्रा को तस्करी से स्थानीय लोगों ने बचा लिया। एक युवक के साथ आयी छात्रा के लिए युवक कलकत्ता का टिकट ले रहा था। ट्रेवल एजेंट को शक हुआ और उसने स्वयंसेवी संगठन को इसकी जानकारी देते हुए छात्रा को उसके हवाले किया। युवक को भी स्वयंसेवी संगठन के लोगों ने पकड़कर प्रधाननगर थाना को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोने का खोया कंगन मिला सिलीगुड़ी : शहर के खालपाड़ा से बबिता अग्रवाल नामक महिला के 22 जुलाई को खोए कंगन बुधवार को दो युवकों ने लौटा दिया। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है। कंगन पाने वाले इसके असली मालिक तक पहुंचना चाहते थे। जब उन्हें इस बात का पक्का विश्वास हो गया कि कंगन इसी महिला की है तो वह उन्हें सही सलामत लौटा दिया।