जॉर्जिया: पहलवान सुशील कुमार 4 साल में पहली बाउट हारे

Sports News

भाषा | Updated:Jul 4, 2018, 11:16PM IST

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नई दिल्ली
भारतीय पहलवान सुशील कुमार को 4 साल में पहली बाउट में हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि हमवतन बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया जॉर्जिया में तबिलिसी ग्रां. प्री में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए। सुशील को 74 किग्रा. वजन वर्ग में पोलैंड के पहलवान आंद्रजेज पियोत्र सोकालस्की से 4-8 से हार मिली। एशियाई खेलों की तैयारियों को देखते हुए यह सुशील के आदर्श नतीजा नहीं है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने उन्हें पिछले महीने हुए.



35 वर्षीय पहलवान को पिछले नतीजे और फॉर्म को देखते हुए यह छूट दी गई थी, जिन्होंने गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों तीसरा स्वर्ण पदक जीता था। आज की हार से पहले सुशील को इटली के सासारी में मई 2014 में बाउट में हार मिली थी, जिसमें वह फ्रांस के लुका लैम्पिस से पराजित हो गये थे।


सुशील को पिछले महीने दो साल के बाद टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना में दोबारा शामिल किया गया था। वहीं 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में बजरंग ने प्री क्वॉर्टर फाइनल में यूक्रेन के गोर ओगानेस्यान को शिकस्त दी और अब उनका सामना ईरान के योनेस अलियाकबर इमामिचोघानेई से होगा। दीपक ने मोलदोवा के जार्जी रुबाएव को शिकस्त दी और अब 86 किग्रा. क्वॉर्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत स्थानीय दावेदार सबा चिखराद्जे से होगी।