भाषा | Updated:Jun 30, 2018, 05:04PM IST
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नई दिल्ली
एशियाई खेलों की मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा के लिए अनदेखी से निराश हीना सिद्धू शनिवार को यहां भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) अध्यक्ष रनिंदर सिंह से मिलने पहुंचीं, लेकिन तीन घंटे के इंतजार के बाद उन्हें कल आने के लिए बोला गया। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज हीना ने दावा किया कि चयन समिति अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के पक्ष में नियमों को तोड़ मरोड़ रही है।
हीना ने कहा, ‘मैनें सारा दिन अध्यक्ष से मुलाकात के लिए इंतजार में लगा दिया और अब मुझे भरोसा दिया गया है कि वह कल मिलेंगे। मैंने उन्हें एक बहुत ही निष्पक्ष और उद्देश्यपूर्ण व्यक्ति के रूप में जानती हूं और मुझे उम्मीद है कि वह पारदर्शिता और योग्यता के मूल्यों को बनाए रखेंगे। वह साजिश के तहत तकनीकी छेड़छाड़ के बूते दूसरे को फायदा नहीं होने देंगे।’
हीना के अनुसार एनआरएआई की चयन समिति ने अपनी नीति में बदलाव किया और चयन पात्रता का उल्लंघन करते हुए मनु भाकर को एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप टीम जगह दी जबकि वह चयन पात्रता को पूरा नहीं करती थी। हीना ने कहा, ‘मैं शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी हूं और एनआरएआई की चयन नीति के मुताबिक मुझे 10 मीटर मिश्रित टीम में होना चाहिए। कुछ व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियों में बदलाव किया गया है।’
मनु के टीम में शामिल होने से कथित तौर पर हीना 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे जबकि 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं जबकि इससे पहले वह इन स्पर्धाओं में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर थी। इन नई रैंकिंग के कारण हीना 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाएंगी और उन्हें 25 मीटर पिस्टल टीम में भी जगह नहीं मिली। वह हालांकि एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में मनु के साथ चुनौती पेश करेंगी।