Meeting on development of parks concluded with cleanliness campaign

Culture Activity General News

स्वच्छता अभियान के साथ पार्कों के विकास को लेकर बैठक संपन्न:
वर्षों से विकासपुरी और दिल्ली के विभिन्न भागों में पर्यावरण संरक्षण एवं पार्कों को विकसित करने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों के संगठन दिल्ली मॉर्निंग वाकर्स एसोसिएशन ने रविवार को गौरी शंकर मंदिर डीडीए पार्क विकासपुरी में अपने विभिन्न इकाइयों के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ स्वच्छता अभियान एवं उसके पश्चात कार्यकारिणी बैठक की जिसमें पार्कों को विकसित करने के लिए विभिन्न विषयों पर आम सहमति बनी मुख्य रूप से यह तय हुआ की विकासपुरी ने जो इकाइयां बनी हुई है उनके अतिरिक्त आसपास जितने भी पार्क हैं वहां पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी देखरेख में उस पार्क में दिल्ली मॉर्निंग वाकर्स एसोसिएशन की इकाई का गठन किया जाए और वह सदस्य पार्क में आने वाले लोगों को एकत्रित कर एक कार्यकारिणी का गठन करें जिससे सभी का सहयोग पार्क को विकसित करने के लिए लिया जा सके।
महीने के हर दूसरे रविवार को कार्यकारिणी की बैठक विभिन्न पार्कों में रहा करेगी जिसमें बैठक के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, यह भी तय हुआ की कार्यकारिणी सदस्यों में से मुख्य कार्यकारिणी सदस्य बागवानी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके पार्कों को विकास के लिए अनुरोध या सुझाव दिया करेंगे।
बैठक में पार्कों के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और उसके निदान के लिए सदस्यों ने सुझाव दिए।
बैठक में नालंदा, जुपिटर, गुलमोहर, महिंद्रा, परमार्थ, कृषि, सूर्य किरण, शिवम अपार्टमेंट dg2, dg3, dg1, डी ब्लॉक पंचदीप, पंचवटी, अरुणोदय, मनोचा अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ दिल्ली मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन के ए ब्लॉक नालंदा गौरी शंकर हस्तसाल गंगोत्री पंचवटी पार्क इकाइयों के कार्यकारिणी सदस्यों ने सहभागिता की।
बैठक में मुख्य रूप से राघवेंद्र शुक्ल ,जयप्रकाश, पीके उप्पल, रवि खोसला ,सौरभ कुमार, अचला मनोचा ,अनिल देवलाल, स्कंद कुमार दुबे, अरविंद कुमार ओझा ,जेपी गुप्ता ,एके टंडन, एके वासन, एके मक्कड़, जीके उपरेती ,एन एस चौहान ,दिनेश, एसएस रावत कमल मल्होत्रा अनिल विरमानी, अनिल शर्मा, महावीर सिंह ,सत्यवीर सिंह, विकास भटनागर ,अमोल चौधरी, सुखबीर सिंह नुनवाल, एबी सिन्हा सोनिया शर्मा इत्यादि अनेकों कार्यकारिणी सदस्यों ने सहभागिता की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!