केपा ने कहा, ‘मेरे करियर और जीवन के लिए यह काफी महत्वपूर्ण फैसला है। इस क्लब की कई चीजें मुझे इसकी ओर खींचती हैं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नई दिल्ली, जेएनएन। चेल्सी फुटबॉल क्लब ने रिकॉर्ड राशि में एटलेटिक बिलबाओ के स्पेनिश गोलकीपर केपा अरिजाबलागा के साथ करार किया। इस करार के तहत केपा विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए। उन्होंने लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन को पीछे छोड़ दिया।
केपा को चेल्सी ने 80 मिलियन यूरो (636 करोड़ रुपये) में अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने क्लब के साथ सात साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
हाल ही में लिवरपूल क्लब ने एलिसन के साथ रिकॉर्ड 72.5 मिलियन यूरो (करीब 582 करोड़ रुपये) में करार किया था, लेकिन चेल्सी ने केपा के साथ करार कर उन्हें विश्व का सबसे महंगा गोलकीपर बना दिया। चेल्सी की वेबसाइट पर जारी बयान में केपा ने कहा, ‘मेरे करियर और जीवन के लिए यह काफी महत्वपूर्ण फैसला है। इस क्लब की कई चीजें मुझे इसकी ओर खींचती हैं।
इसमें कई खिताब और कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि चेल्सी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे अपनी टीम में शामिल किया।’ केपा चेल्सी में थिबॉट कॉटरेइस की जगह लेंगे जिन्होंने रीयल मैडिड से छह वर्ष के लिए 275 करोड़ रुपये में करार किया है।