शामली में मतदान कर्मी पर वोट डालने का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा, बीएसएफ जवान ने की फायरिंग

Politics

Publish Date:Thu, 11 Apr 2019 01:59 PM (IST) Posted By: Taruna Tayal

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शामली रसूलपुर गुजरान में बीएसएफ जवान ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की जिससे वहां भगदड़ मच गई। ग्रामीण ने सूचना दी कि मतदान कर्मियों ने उनका वोट सपा उम्मीदवार को डाल दिया।

शामली, जेएनएन। कैराना लोकसभा क्षेत्र के कांधला के गांव रसूलपुर गुजरान में गुरूवार को मतदान के दौरान बड़ा बखेड़ा हो गया। दो ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर उन्हें वोट न डालने देने और खुद ही एक प्रत्याशी को वोट देने का आरोप लगाया। इसकी जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में वह बूथ पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।

करनी पड़ी हवाई फायरिंग
इस दौरान एमएलसी एवं भाजपा नेता विरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। विवाद बढ़ता देख बीएसएफ जवान ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की जिससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी गांव की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को समझा-बुझाया और मतदान की अपील की। इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया।

यह था मामला
कैराना लोकसभा क्षेत्र के गांव प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गुजरान को मतदान केंद्र बनाया गया है। सुबह से यहां शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था। सुबह 11 बजे के करीब गांव के अजमेर सिंह और पहल सिंह ने ग्रामीणों को सूचना दी कि मतदान कर्मियों ने उनका वोट सपा उम्मीदवार को डाल दिया। जबकि, वोट उन्हें किसी और को देना था। यह सुनकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और एकत्र होकर बूथ पर जा पहुंचे। भीड़ को तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश भी की। ग्रामीणों की सुरक्षा कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। मतदान कर्मियों के साथ विवाद होने लगा। सुरक्षा कर्मी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा था। सूचना पर एमएलसी विरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। विवाद को बढ़ता देख बीएसएफ जवान ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि मतदान का बहिष्कार रहेगा। कुछ देर बाद ही जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, बीएसएफ कमांडेंट विरेंद्र दत्त गांव में पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों को समझाया। 11.05 मिनट से दोपहर 12.30 बजे तक मतदान बाधित रहा। इसके बाद फिर से मतदान शुरू हुआ।