bharatiya khel

महिला हॉकी : स्पेन दौरे के लिए भारतीय टीम में रानी की वापसी

Hockey Sports News

आईएएनएस | Updated:Jun 1, 2018, 12:45PM IST
नई दिल्ली
इस माह होने वाले स्पेन दौरे के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कप्तान के रूप में रानी की वापसी हुई है, वहीं दिग्गज गोलकीपर सविता को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
महिला हॉकी विश्व कप के आयोजन से पहले यह दौरा भारतीय टीम को एक अच्छा अनुभव देगा। 12 जून से शुरू होने वाले इस दौरे में भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ पांच मैच खेलेगी। भारतीय महिला टीम के कोच पद पर एक बार फिर वापसी करने वाले मुख्य कोच शुअर्ड मरेन का कहना है, ‘इस टूर्नमेंट में महिला खिलाड़ियों के पास लंदन विश्व कप से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका होगा। यह टूर्नमेंट हमें हमारे खेल में सुधार के लिए विश्व कप और एशियाई खेलों से पहले आखिरी मौका होगा।’
स्पेन दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम के चयन के बारे में मरेन ने कहा, ‘इस दौरे पर हम खिलाड़ियों के बीच काफी अदला-बदली करेंगे, क्योंकि हमें अच्छे मैचों की जरूरत है। इससे खिलाड़ी स्वयं को ताजा-तरीन भी महसूस करेंगी।’

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारतीय महिला टीम : गोलकीपर : सविता (उप-कप्तान), स्वाति
डिफेंडर : सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, सुमन देवी थोडुम, दीपिका, गुरजीत कौर, सुशीला चानू
फॉरवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेसियामी, उदिता, अनूपा बारला
मिडफील्डर : नमिता टोप्पो, लीलिमा मिंज, नेहा गोयल, मोनिका, नवजोत कौर और निक्की प्रधान