न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने नाम दर्ज किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी-20 में ठोक डाले इतने रन

Cricket Sports News

Updated Thu, 21 Jun 2018 07:22 AM IST

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज मुकाबले में अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है। दरअसल, न्यूजीलैंड की महिला टीम ने महिला टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से मात दी। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। कंगारू महिला टीम ने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि टाउंटन में खेले गए ट्राई सीरीज मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने विपक्षी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 217 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुजी बेट्स ने बनाए। उन्होंने 66 गेंदों में 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा सोपिया डेविन ने 73 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मरिजाने काप ने 1 विकेट लिए।


 

न्यूजीलैंड महिला टीम द्वारा मिले 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। प्रोटियाज की तरफ से सबसे ज्यादा डाने वन निकेर्क ने 58 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हेली जेनसन ने लिए।



 

बता दें कि पिछले कई दिनों के कई मैचों में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। चाहे वह महिला टीम हो या पुरुष क्रिकेट टीम। कोई न कोई रिकॉर्ड तो निश्चित टूटता ही है। मालूम हो कि हाल ही में न्यूजीलैंड ने 17 वर्षीया महिला बल्लेबाज अमेलिया केर (232*) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आयरलैंड को हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 440 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 135 रन पर ही ऑलआउट हो गईं थी। वहीं, पुरुष क्रिकेट की बात करे तो गत मंगलवार को इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे में 481 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक को किया तहस-नहस कर दिया। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 242 रन के विशाल अंतर से जीता।


बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की 30 साल की सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स ने इस मैच में नाबाद 124 रन की पारी खेलने के साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2639 रन बना डाले। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड की सी एडवर्ड्स (2605) को पीछे छोड़ दिया। दिलचस्प बात यह है कि सुजी के इस रिकॉर्ड के आगे पुरुष खिलाड़ी भी पीछे छूट चुके हैं। पुरुष इंटरनेशनल टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने का करियर रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (2271) के नाम है, उन्हें भी सुजी ने पीछे छोड़ दिया है।

महिला टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक टीम स्कोरः

टीम स्कोर बनाम साल
न्यूजीलैंड 216/1 दक्षिण अफ्रीका 2018
ऑस्ट्रेलिया 209/4 इंग्लैंड 2018
दक्षिण अफ्रीका 205/1 नीदरलैंड 2010