धरती से ऊपर अंतरिक्ष में बसेगी एक ख्वाबों की दुनिया, हर कोई देखेगा ये नजारा

Quick News

इस वक्त मैं दो देशों का नागरिक हूं। मेरा एक मुल्क तो है अमेरिका, जो करीब एक करोड़ वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला है जिसकी आबादी 32.5 करोड़ है। वहीं, मेरा दूसरा देश है अस्गार्डिया। इसके कुल नागरिक हैं दो लाख 46 हजार लेकिन, इस देश का कुल अस्तित्व है 2.7 किलो वजन का एक डिब्बे जैसा उपग्रह, जो नवंबर 2017 से धरती के ऊपर अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहा है। अस्गार्डिया का अस्तित्व भले ही एकदम बौना हो, मगर इसके इरादे बहुत बुलंद हैं। इसका इरादा अंतरिक्ष में एक विशाल नाव को उड़ाने का है, जो धरती का चक्कर लगाएगी। इसके अलावा अस्गार्डिया ने चांद पर इंसानों की बस्ती बसाने की योजना भी बना रखी है। अस्गार्डिया के सपने यहीं तक नहीं रुकते। देश के संविधान में लिखा है कि हम आगे चलकर चांद से आगे एक जहां बसाएंगे। इस देश के नेता हैं, इगोर रऊफोविच अशुरबेली। इगोर को हल्के में कतई न लें। उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!