टेक, मीडिया और टेलीकॉम | Bhasha | Updated: July 17, 2018 09:17 IST
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दुनिया में शुरू होने के साथ ही बीएसएनएल भी जारी करेगी 5जी सेवायें बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही.
हैदराबाद: सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को उम्मीद है कि दुनिया में 5जी सेवायें शुरू होने के साथ ही वह भी देश में इनकी शुरुआत कर देगी. बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही.
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल जैन ने कहा, “जिस क्षण दुनिया में कही भी 5 जी सेवा शुरू होगी, संभवत: भारत में भी उसी समय 5 जी सेवा शुरू होगी. मैं इस शब्द का उपयोग कर सकता हूं कि “बीएसएनएल से पहले कोई भी देश में 5 जी सेवायें शुरू नहीं करेगा.”
समयसीमा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “हम 5 जी शुरू होने की तय समय नहीं बता सकते हैं. हालांकि, दुनिया भर में लोग जून 2020 तक 5 जी सेवा शुरू होने की बात कर रहे हैं लेकिन, उम्मीद है कि हम 2019 में 5 जी सेवा शुरू होते हुये देख सकें. उन्होंने कहा कि 4 जी प्रौद्योगिकी शुरू करने में हम पीछे रह गये… बीएसएनएल देशभर में 5 जी शुरू करने में पिछड़ना नहीं चाहता है.