जियो पर रिलायंस के कई बड़े ऐलान, जानें बड़ी बातें

Technology

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:Jul 5, 2018, 11:39AM IST

मुंबई
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानीने जियो नेटवर्क को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


1. मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 22 महीनों में अपना कस्टमर बेस दोगुना बढ़ा लिया है।

2. अंबानी ने बताया कि पिछले साल 2% की तुलना में वित्त वर्ष 2018 में जियो के कंसॉलिडेट EBIDATA और रिटेल में 13% बढ़ा है।

3. जियो फोन में अब यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप की भी सुविधा मिलेगी।

4. रिलायंस जियो के पास अब 22 करोड़ ग्राहक हो गए हैं।


5. जियो फोन 2 भी लॉन्च हुआ है। इसमें हॉरिजेंटल स्क्रीन बोर्ड के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं।

6.जियो गीगा फाइबर का भी ऐलान हुआ है। जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स, गीगा टीवी कॉलिंग का भी ऐलान हुआ है।

7. जियो सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराएगा।

8.जियो स्मार्ट होम से संबंधित भी कई ऐलान किए गए हैं। जियो गीगा फाइबर में कई शानदीर फीचर्स दिए जाएंगे।

9. 15 अगस्त से जियो फोन पर मिलेगी फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब की सुविधा।

10. 15 अगस्त से जियो फोन-2 मात्र 2,999 रुपये में मिलेगा।

11. मॉनसून हंगामा ऑफर का भी ऐलान 21 जुलाई से 501 रुपये में पुराने जियो फोन के बदले नया फोन मिलेगा।