Last updated: Sun, 12 Aug 2018 06:14 PM IST
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों को जल्द ही अपना एटीएम कार्ड बदलवाना पड़ सकता है। एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मामले में जानकारी दी है। एसबीआई का कहना है कि वे ग्राहक जिनके पास पुराने मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड हैं उन्हें जल्द बदलावाना होगा।
एसबीआई के मुताबिक पुराने कार्ड के बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसके लिए साल 2018 की डेडलाइन तय की गई है। अगर ग्राहक डेडलाइन से पहले अपना एटीएम नहीं बदलवाते हैं तो वे एटीएम से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे। एसबीआई ने यह भी बताया कि एटीएम कार्ड को बदलवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह बिल्कुल मुफ्त होगा।