जर्मनी में हुआ यह आयोजन बताता है कि विदेशी निवेशकों में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी ही है

General News

Shared News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जर्मनी के कोलोन शहर में हुए इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

कोलोन जर्मनी का चौथा सबसे बड़ा शहर है. राइन नदी के तट पर बसे इस शहर में हर साल जून में भारत-महोत्सव मनाया जाता है. यह सिलसिला नौ साल से चल रहा है. पूरे एक सप्ताह तक चलने वाले इस महोत्सव को ‘कोलोन का भारत-सप्ताह’ (क्यौएल्नर इंडियन वोख़े) नाम दिया गया है. जर्मन-भारत मैत्री समाज, कोलोन शहर की महानगरपालिका, विश्वविद्यालय और कई औद्यौगिक फ़र्मों द्वारा मिल कर आयोजित किये जाने वाले इस महोत्सव के दौरान ढेर सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्याख्यान वगैरह तो होते ही हैं, एक पूरा दिन जर्मन उद्यमियों को समर्पित रहता है.



इस दिन ‘इंडिया डे’ नाम से होने वाले आयोजन में पूरे जर्मनी से आये ऐसे उद्योगपति, मैनेजर और व्यवसायी भाग लेते हैं, जिनका भारत में या भारत के साथ या तो पहले से ही कोई कारोबार है या जो ऐसा करने की सोच रहे हैं. वे भारत के बारे में दूसरों के अनुभव सुनते या अपने अनुभव सुनाते हैं. इस बार इस फ़ोरम में इतने अधिक लोग आये कि कोलोन के मुख्य फुटबॉाल स्टेडियम के एक बहुत बड़े हॉल में उसकी व्यवस्था करनी पड़ी. इससे पहले वह कोलोन की व्यापारिक मेला कंपनी के किसी हाल में हुआ करता था.