Shared News | Updated Thu, 30 Aug 2018 03:12 PM IST
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हेप्टाथलन में भारत की तरफ से एशियाई खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन के लिये आज दस लाख रूपये के नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी की घोषणा की।
पश्चिम बंगाल एथलेटिक संघ के सचिव कमल मैत्रा ने पीटीआई को बताया कि बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने आज जलपाईगुड़ी में जाकर स्वप्ना के परिजनों से मुलाकात की और उनकी मां की फोन पर मुख्यमंत्री से बात करवायी।
मैत्रा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने स्वप्ना के लिये दस लाख रूपये के नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी की घोषणा की। मंत्री (देब) ने स्वप्ना के आवास पर लगभग आधा घंटा बिताया और उन्हें पूरी मदद देने का आश्वासन दिया।’’ स्वप्ना ने जकार्ता में एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में 6026 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता।
उन्हें हर तरफ से बधाई मिल रही। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी। गांगुली ने लिखा, ‘‘स्वप्ना बर्मन को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। हम भारत और बंगाल में बेहद खुशी और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’’