Publish Date:Fri, 03 May 2019 06:45 PM (IST)
मारिया शारापोवा ने दायें कंधे की चोट के कारण इटालियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया।
रोम, आइएएनएस। पूर्व विश्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने दायें कंधे की चोट के कारण इटालियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया। वह अपने कंधे की चोट से अभी भी परेशान हैं और इस महीन शुरू होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से पहले तक पूरी तरह से फिट होना चाहती है। हालांकि उनके अभी भी फ्रेंच ओपन में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
तीन बार की इटालियन चैंपियन शारापोवा की जगह विश्व की 45वें नंबर की खिलाड़ी विक्टोरिया कुजमोवा ने जगह ली है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले शारापोवा इस साल जनवरी में रूस में हुए सेंट पीटर्सबर्ग ओपन में पहले दौर का मैच जीतने के बाद इस टूर्नामेंट से हट गई थीं।
तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा ने कहा, ‘मेरे दायें कंधे में अभी छोटे उपचार की जरूरत है इसलिए मैं कुछ सप्ताह के लिए आराम करना चाहती हूं।’ शारापोवा पिछले साल भी दायें कंधे में दर्द से परेशान थीं।