नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:Jun 28, 2018, 04:53PM IST
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में विमिन्स और जेंडर स्टडीज में एमए के लिए ऐडमिशन शुरू हो गए हैं। इसके लिए 15 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है। 2013 से स्कूल ऑफ जेंडर ऐंड डिवेलपमेंट स्टडीज (SOGDS) इग्नू से यह कोर्स करा रहा है।
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपके पास किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। यह प्रोग्राम 2 साल का है और इसमें कुल 8 विषय और अन्य प्रॉजेक्ट होते हैं। इस कोर्स में पहले साल पढ़ाए जाने वाले मुख्य 4 विषयों में महिला आंदोलन, फेमिनिस्ट थिअरीज, कॉन्सेप्ट्स और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारों के वर्गीकरण का परिचय दिया जाता है। वहीं, दूसरे साल आप विशेषज्ञता के लिए कोई विषय चुन सकते हैं।
इग्नू की मानें तो इस कोर्स को करने के बाद आप अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। किसी सरकारी या गैर-सरकारी संस्थान, एनजीओ, काउंसेलिंग, मीडिया, लेखन जैसे क्षेत्रों में आप आगे बढ़ सकते हैं। इस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।