इंडियन विमेंस फुटबॉल लीग की शुरुआत, 12 टीमें लेंगी हिस्सा

Football Football Tournament Sports News

Publish Date:Fri, 03 May 2019 09:06 PM (IST)

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस टूर्नामेंट में खेल रहीं कुल 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।

लुधियाना, प्रेट्र। इंडियन विमेंस फुटबॉल लीग की शुरुआत रविवार से हो रही है जहां लुधियाना में गत चैंपियन राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब का सामना गोकुलाम केरल से होगा। इस टूर्नामेंट में खेल रहीं कुल 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि हमारे देश में महिला फुटबॉल रोचक दौर से गुजर रहा है। भारतीय महिला टीम ने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे नतीजे दिए हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि तीसरे सत्र से भी कुछ और बढि़या खिलाड़ी निकलेंगीं।


लंदन : लिवरपूल के मिडफील्डर नाबी कीता चोट की वजह से बचे हुए पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। कीता करीब दो महीने के लिए बाहर हो सकते हैं जिसकी जानकारी लिवरपूल के मैनेजर जुर्जेन क्लपो ने शुक्रवार को दी। कैंप नाउ में खेले गए पहले चरण के सेमीफाइनल में बार्सिलोना के खिलाफ मुकाबले में मिडफील्डर कीता चोटिल हो गए थे जहां उनकी टीम को लियोन मेसी के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से 0-3 से शिकस्त मिली थी। ऐसे में लिवरपूल को दूसरे चरण के सेमीफाइनल में कीता के बगैर मैदान पर उतरना होगा।