आरबीआई जल्द जारी करेगा 100 रुपये का नया नोट, ऐसा है डिजाइन

Finance

इस नोट (new 100 rupee note) का रंग लैवेंडर है. नोट पर अन्य डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न बने हुए हैं. नोट का साइज 66 एमएम गुणा 142एमएम है.

मुंबई: देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई जल्द ही 100 रुपये (new 100 rupee note) का नया नोट जारी करेगा. इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे. नोट के पीछे ‘रानी की वाव’ की तस्वीर है. इन नये नोट पर गुजरात के पाटन में सरस्वती नदी के किनारे स्थित बावड़ी ‘रानी की वाव’ का चित्रांकन है. इस तस्वीर के जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत को साझा किया जा रहा है. इस नोट का रंग लैवेंडर है. नोट पर अन्य डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न बने हुए हैं. नोट का साइज 66 एमएम गुणा 142एमएम है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

बता दें कि आरबीआई ने साफ कर दिया है कि नए नोट के जारी होने के साथ ही पुराने नोट की वैधता बरकरार है. नए बैंक नोट जारी होने के साथ ही इन्हीं धीमे-धीमे प्रचलन में लाया जाएगा.

बैंक ने कहा कि 10 रुपये, 50 रुपये और 500 रुपये के नये नोट पेश करने के बाद 100 रुपये के ये नये नोट जारी किये गये हैं.

COMMENT
आरबीआई के अनुसार 100 रुपये के नए नोट की खास बातें इस प्रकार हैं –

जहां पर 100 अंक लिखा हुआ है वहां (जांच में) पर आर-पार देखा जा सकेगा, यानि मूल्यवर्ग अंक 100 के साथ आर-पार मिलान है.
100 अंक छिपा भी हुआ है.
देवनागरी में भी 100 अंक लिखा हुआ है.
महात्मा गांधी की तस्वीर मध्य में लगी हुई है.
छोटे शब्द जैसे आरबीआई, भारत, इंडिया और 100 लिखे गए हैं.
नोट को टेढ़ा करने में उसके धागे का हरा रंग नीला हो जाता है. इस धागे में भारत और RBI लिखा हुआ है.
आरबीआई के गवर्टन का गारंटी देने वाला कथन महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिने ओर लिखा हुआ है.
नोट के दाहिने हिस्से में अशोक स्तम्भ है.
जैसा ही हाल में जारी किए गए नोट में नंबरों को छोटे से बड़ा किया गया है. वैसे ही इस नोट में भी किया गया है.


 



विशेष प्रतिभा वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. दृष्टिबाधित लोगों के लिए इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह माइक्रो-टैक्स्ट 100 के साथ, चार कोणीय ब्लीड रेखाएं हैं.



नोट के पीछे

नोट छापने का वर्ष अंकित है.

स्वच्छ भारत का लोगो नारे के साथ दिया गया है.

भाषा का पैनल यथावत रखा गया है.

रानी की वाव का चित्र है.

देवनागरी लिपी में 100 अंक लिखा गया है.

Shared News | बेंकिंग और फाइनेंशियल | Rajeev Mishra | Updated: July 20, 2018 09:51 IST